Banking Sector Nokari: देश का बैंकिंग और वित्तीय सेवा (BFSI) क्षेत्र आने वाले समय में रोजगार सृजन का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। अगले पाँच वर्षों में इस सेक्टर में करीब 2.50 लाख स्थायी नौकरियां बनने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार 2025-26 में इस क्षेत्र में रोजगार में 8.7% और 2030 तक लगभग 10% की वृद्धि देखने को मिलेगी।
कार्यालय समाधान प्रदाता एडेको इंडिया की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि BFSI क्षेत्र में यह वृद्धि मुख्य रूप से छोटे और मझोले शहरों की मांग से प्रेरित है। इन शहरों में प्रतिभाशाली युवाओं की बढ़ती संख्या और स्थानीय जरूरतों के चलते नौकरी के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर ऐसे उम्मीदवार जिनके पास स्थानीय भाषा में दक्षता और ज़मीनी स्तर पर बिक्री का अनुभव है, उनके चयन की संभावना 2.5 गुना अधिक है। साथ ही इन्हें 10-15% तक अधिक वेतन मिलने की संभावना भी है।
भर्ती में बढ़ोतरी के आंकड़े
रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 48% नई नौकरियां छोटे और मझोले शहरों में ही उत्पन्न हो रही हैं। BFSI सेक्टर में वित्तीय योजनाकारों, निवेश सलाहकारों, डिजिटल अंडरराइटर्स और क्लेम प्रोसेसिंग विशेषज्ञों की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है।
इंदौर, कोयंबटूर, नागपुर और गुवाहाटी जैसे शहरों में भर्ती में 15-18% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं लखनऊ, सूरत, जयपुर और भुवनेश्वर जैसे शहरों में यह बढ़ोतरी 11-13% के बीच रही है।
निवेश और बीमा कंपनियों में अवसर
रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय और बीमा कंपनियों में नई भर्तियों की सबसे अधिक मांग है। यहां योजनाकारों और सलाहकारों की भूमिका अहम मानी जा रही है। म्यूचुअल फंड और वेल्थ मैनेजमेंट कंपनियां भी 9% की हिस्सेदारी के साथ रोजगार सृजन में आगे आ रही हैं।
एडेको इंडिया के निदेशक कार्तिक्यम केसवन ने कहा कि BFSI क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं और 2030 तक यह क्षेत्र छोटे शहरों में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा। आने वाले समय में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं न सिर्फ बड़े महानगरों, बल्कि छोटे शहरों के युवाओं के लिए भी बेहतर करियर विकल्प बनकर सामने आ रही हैं।